बिलाईगढ़ के रेस्ट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकताओं सहित पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता ली, क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का जमकर किया विरोध

बिलाईगढ़ । आज बिलाईगढ़ के रेस्ट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकताओं सहित पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता ली और क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का जमकर विरोध किया साथ क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय के ऊपर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

बिलाईगढ़ विधानसभा में बीते दिनों उत्पन्न हुए कांग्रेस के अंतर्कलह अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ बिलाईगढ़ के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय के द्वारा प्रेस वार्ता में कहा गया कि कुछ गंदे लोग दूसरी पार्टी से आकर कांग्रेस पार्टी में घुस गए हैं और सरकार का मलाई खा रहे हैं।। वहीं दूसरी ओर संसदीय सचिव चंद्र देव राय का विरोध कर रहे क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय बचपन में इधर-उधर घूम रहे थे तब से हम कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं।

वहीं संसदीय सचिव चंद्र देव राय के प्रेस वार्ता को कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता जवाहर पवार ने कहा कि संसदीय सचिव चंद्रदेव रायपुर अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि वो कितने भ्रष्टाचारियों के साथ गिरे हुए हैं।। हो रहे हैं उन को संरक्षण दिया जा रहा है। हम आपको बता दें कि बिलाईगढ़ विधानसभा के लगभग 300 कार्यकर्ता बीते दिनों उपेक्षा से आकर्षित होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से राजीव भवन में मुलाकात की और संसदीय सचिव चंद्र देव राय के बारे में संसदीय सचिव पद से हटाने की मांग की।

वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाई गढ़ के पुर्व अध्यक्ष नेमी चंद ने कहा कि तरुण खटकर सहित विभिन्न कार्यकर्ताओ ने मेरे समक्ष विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में प्रवेश किया है। और इनकी निष्ठा और कार्य को देखकर पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने उन्हें उपाध्यक्ष का पद भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button