
OTT प्लेटफॉर्मस पर रिलीज़ होगी ‘शमशेरा’ और ‘पृथ्वीराज’!
कोरोना काल में अगर सबसे बुरे हालात किसी के हैं तो वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है। यह इस समय सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। कई बड़े-बड़े बजट की फ़िल्में हैं जिनकी रिलीज रुकी हुई है। शूटिंग खत्म हो गई है लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है। कई फिल्मों के मेकर्स सिनेमाहॉल्स के दोबारा खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इन सभी के बीच सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की रिलीज़ के बाद ये माना जा रहा है कि अन्य फिल्ममेकर्स भी अपनी बड़ी फिल्मों को राधे की तर्ज पर ओटीटी और सिनेमाहॉल्स में एक साथ प्रदर्शित कर सकते हैं।
जी हाँ, हाल ही में सामने आ रही खबर के अनुसार ‘शमशेरा’ और ‘पृथ्वीराज’ भी ओटीटी और सिनेमाहॉल्स में एक साथ प्रदर्शित होंगी। कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ और अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ को OTT प्लेटफॉर्मस पर रिलीज़ किया जा सकता है। सबसे अहम और गौर करने वाली बात ये है कि बीते साल से अब तक आदित्य चोपड़ा अपने बैनर की फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्मस पर रिलीज़ करने के बिल्कुल हक में नहीं थे, लेकिन अब इस समय जो हालात है उसमे यही फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा अब शमशेरा और पृथ्वीराज को डिजिटली रिलीज़ करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और यशराज फिल्मस से जुड़े करीबीयों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। हाल ही में चोपड़ा परिवार के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया, “क्यों नहीं? यशराज को डिजिटल विकल्प क्यों नहीं चुनना चाहिए? मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही समझदार और व्यावहारिक निर्णय है। इसमें ईगो की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। हमें यह स्वीकार करना होगा कि ओटीटी ही एकमात्र विकल्प हैं।” अब यह देखना होगा कि आखिर क्या होता है?