केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने जन स्वास्थ्य और कोविड-19 को लेकर राज्यों के मुख्य सचिवों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली बैठक……

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुए शामिल, जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री कावरे वर्चुअल रूप से बैठक में जुड़े


जशपुरनगर 18 सितम्बर 2021/ भारत सरकार के केबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा ने आज नई दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर देश में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर तथा जन स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव, डिविजनल कमिश्नर्स, जिला कलेक्टर्स भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं स्वास्थ्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला चिकित्सा एवं मुख्य अधिकारी श्री पी. सुथार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कैबिनेट सचिव ने देश में संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए राज्यों के अस्पतालों में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की व्यवस्था, ऑक्सीजन सर्पाेटेड बैड, आई.सी.यू., वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कन्टेनर्स की व्यवस्था सहित कोविड-19 टीकाकरण, कोविड गाइडलाइन के पालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। बैठक में कोविड गाइडलाइन को अपनाने के लिए नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग लेने के लिए अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिला जशपुर के जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में 450 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है साथ ही जिला चिकित्सालय में 1000 एलपीएम का प्लांट लगाना प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार विकासखंड पत्थलगांव में 800 एलपीएम एवं फरसाबहार में 250 एलपीएम की प्लांट स्थापना किया जाना है। साथ ही सभी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 10 एलपीएम के 100 नग एवं 5 एलपीएम के 35 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही जिले में कोविड से बचाव के लिए अन्य आवश्यक प्रभावी उपाय भी जिला प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button