विराट के शतक से पाकिस्तान पस्त, भारत ने दुबई में 6 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की कर ली है। इस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल के अलावा कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज इस मैच में बेबस दिखे।

बड़ा टोटल बनाने में नाकाम हुई पाकिस्तान

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए। उन्होंने 5 चौके की मदद से 76 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा खुशदिल शाह ने 38 रनों की पारी खेली थी। टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी शतकीय पारी खेली थी।

342 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 20 रनों का योगदान दिया। जबकि शुभमन गिल ने 46 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में दमदार शतक बनाते हुए पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया। कोहली ने 111 गेंदों में 100 रनो की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को धराशायी कर दिया। इस दौरान किंग कोहली ने 7 चौके लगाए। उन्होंने मैदान के लगभग चारो ओर शॉट खेला। विराट ने लगभग पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। उनकी पारी की चर्चा अब चारों ओर होने लगी।

कोहली भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में अपने 14 हजार वनडे रन पूरे किए।

कुलदीप ने झटके 3 विकेट

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए थे, जिसमें बाबर आजम का भी विकेट शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button