
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत कुर्रोग में आयोजित मितानिन सम्मान कार्यक्रम में शनिवार को अंचल की प्रमुख मितानिनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अतिथि सरपंच दीपिका नागेश एवं उप सरपंच विनोद गुप्ता ने मितानिनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस दौरान मितानिन राजकुमारी नागेश ने मितानिन कार्यक्रम की जानकारी दी। उप सरपंच विनोद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका है और हमें खुशी है कि हमारे क्षेत्र की मंशा के अनुरूप वे अपना कार्य अच्छे से निभा रहीं हैं। कार्यक्रम में मितानिन जुली तिर्की ने मितानिनों की भूमिका, मितानिन कल्याण कोष एवं मितानिन दिवस क्यों मनाया जाता है पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वस्थ विभाग से शांति क्लारा , होरी लाल रात्रे ,सचिव अनूप साय ,पंच राजेंद्र शर्मा ,चुनमुन गुप्ता विश्वनाथ राम , अशोक राम ,सुमित्रा ,फगुना राम सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



