बरमकेला क्षेत्र के कुम्हारी के साहित्यकार शिक्षक कमलेश यादव अपने गाँव और ब्लाक का कर रहे नाम रोशन

बरमकेला:- जिला स्तरीय युवा महोत्सव सारंगढ़ में एक बार फिर से युवा साहित्यकार कमलेश यादव ने तात्कालिक भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कुम्हारी व बरमकेला ब्लाक का नाम सारंगढ़ जिला में रोशन किया है तथा कुम्हारी के युवा चित्रकार अनिल पटेल भी चित्रकला में द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
साहित्यकार कमलेश यादव के नेतृत्व में साहित्यिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से ग्राम कुम्हारी पूरे छत्तीसगढ़ में पहचान बना चुकी है तथा निरंतर साहित्य कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में सक्रियता से कमलेश यादव भी साहित्य जगत में चर्चित साहित्यकार बन चुके हैं। उनकी रक्तदान तथा नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करना भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
ज्ञातव्य है कि उनके कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत कुम्हारी का भरपूर सहयोग रहता है तथा युवा महोत्सव में भी ग्राम पंचायत के सभी प्रतिभागियों को सरपंच श्रीमती सरिता सिदार जी स्वयं साथ लेकर सारंगढ़ गई थी तथा कमलेश यादव की इस सफलता पर सरपंच श्रीमती सरिता सिदार सचिव श्री प्रेम लाल पटेल पीटीआई श्री दिनेश पटेल पीटीआई श्री यशवंत यादव और वरिष्ठ पीटीआई श्री प्रमोद यादव जनपद सदस्य श्रीमती गणेश जी चौहान व ग्राम वासियों में राजीव युवा क्लब के अध्यक्ष ब्रजकिशोर नायक, लक्ष्मीकांत चौधरी,नीलांचल चौधरी,फिरूलाल चौहान,नरेंद्र चौधरी,मनोज यादव,मुन्ना यादव ने मिलकर कमलेश यादव को बधाई तथा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button