PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों से की बात, वाराणसी में पहले चरण में 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में शामिल लोगों से बातचीत की। लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम हमारे देश में चल रहा है और इसके पहले दो चरणों में 30 करोड़ देशवासियों को टीका लगाया जा रहा है। आज दुनिया की इस(वैक्सीन) सबसे बड़ी जरूरत को लेकर भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर है, इतना ही नहीं भारत अनेकों देशों की मदद भी कर रहा है।

20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी
वाराणसी में प्रथम चरण में लगभग 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में दो टीकों के विकास पर गर्व व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि मेड इन इंडिया सॉल्यूशन से हमने कोरोना वायरस के फैलाव को कम किया। आपने हेल्थ इंफ्रा को बेहतर किया। अब हमारे वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च और प्रोडक्शन की क्षमता भारत के साथ-साथ दुनिया के अनेक देशों को सुरक्षा कवच का विश्वास दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button