शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

शराब बनाने और बेचने वालों में हड़कम

कुड़ेकेला :-कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही एवं पूर्ण शराब बंदी को लेकर शाहपुर के सरपंच, पंच,ग्राम पटेल एवं नागरिकों ने मिलकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा था।ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक कमला पुसाम ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ लगतार कार्यवाही की जा रही है।पिछले दिनों हरेली त्योहार के दिन अत्यधिक शराब सेवन से एक युवक की असमय जान चली गई।इसी प्रकार गांव में कई लोग असमय अपनी जान गंवा चुके हैं।

कच्ची महुआ शराब बना कर बेचने वालों और पीने वालों से परेशान होकर शाहपुर वासियों ने गांव में पूर्णतः शराब बंदी का निर्णय लिया है।इस आशय का पत्र थाना में सौंपकर शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया था।अपने आवेदन के साथ शराब बनाकर बेचने वालों का नामजद सूची भी दिया है और इन पर कार्यवाही करने का निवेदन किया था।शाहपुर वासियों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा है कि गांव में इतनी बड़ी संख्या में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों की वजह से आए दिन गांव में चोरी की छोटी छोटी घटनाएं घट रही हैं।

आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ा आम बात हो गई है। कम उम्र के नाबालिग लड़के शराब का सेवन कर रहे हैं और अल्पायु में काल के गाल में समा जा रहे हैं।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे।ज्ञापन सौंपने वाले गांव के सरपंच नवधाराम दूधिया,ग्राम पटेल गोविंद साव,प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल,पूर्व उप सरपंच माधोराम पटेल,विद्याधर पटेल, पंच भवन कंवर,मंडल भाजपा के मंत्री नरेश पटेल,हीरालाल सारथी, इंदल बैगा सहित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी एवं स्टाफ के प्रति कार्यवाही को लेकर आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button