
POLICE TRANSFER : TI-SI का हुआ तबादला, यहां देखें किसको मिली कहां की ज़िम्मेदारी: देखें आदेश
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर एक बार ट्रांसफर की लम्बी लिस्ट जारी की गई है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।बता दें कि निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले हुए हैं, वहीं दो डीएसपी को नये पदास्थापित जगह के लिए रिलिव किया गया है।
एसएसपी ने निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव और योगेश कश्यप के अलावा उप निरीक्षक विनोद कश्यप, कोमल भूषण पटेल, कमल नारायण शर्मा, गुरुविंदर सिंह संधु का तबादला किया है।
योगेश कश्यप को गोल बाजार का थाना प्रभारी बनाया गया है. सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा नेवरा का थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं उप निरीक्षक विनोद कश्यप को रामनगर चौकी, कोमल भूषण पटेल को सिलयारी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

