नई दिल्ली: Small Savings Schemes: छोटी बचत योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) और PPF पर ब्याज दरें घट सकती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती पर फैसला ले सकती है, ऐसा हुआ तो 1 जुलाई से छोटी बचत योजनाओं पर कम ब्याज मिलेगा.
छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में कटौती की तैयारी!
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रोथ की लय को वापस पाने के लिए वित्तीय और मौद्रिक दोनों तरह के सपोर्ट की जरूरत है. छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में कटौती से सरकार की उधारी की लागत कम हो जाएगी, जिससे इकोनॉमी को सहारा मिलेगा. रिजर्व बैंक और बैंक्स दोनों ही ब्याज दरों में कटौती के पक्ष में हैं.
चुनाव खत्म, दरों में कटौती शुरू!
इस वक्त ज्यादातर छोटी बचत योजनाओं पर 6.9 परसेंट के ऊपर ब्याज मिल रहा है. अगस्त 2019 से लेकर अबतक रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 1.75 परसेंट की कटौती की है. जबकि तब से छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 0.8-1 परसेंट तक की कटौती की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार बचत योजनाओं में कटौती की गुंजाइश खोज रही है. The Economic Times में छपी रिपोर्ट में CARE Ratings के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस का कहना है कि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है, क्योंकि विधानसभा चुनाव अब खत्म हो चुके हैं.