
रायगढ़: आमापाली गांव के ग्रामीणों ने गांव के प्रधान गुरुजी जयप्रकाश (निवासी डुमरपाली) के खिलाफ शासकीय भूमि और लोकशक्ति तालाब पर कब्जा करने की शिकायत की है। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण कल जुटमिल थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों का आरोप है कि जयप्रकाश गुरुजी ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए पांच ग्रामीणों को शासकीय भूमि से बेदखल करने का नोटिस भिजवा दिया।
गांव के लोगों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।