
सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर गांव के लोग भी हैरान हैं। यहां एक युवक को मृत मानकर उसके परिवार ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन इसी बीच वह युवक अचानक घर लौट आया। यह घटना पुलिस की पहचान संबंधी गंभीर चूक को उजागर करती है।
घटना सूरजपुर के एक ग्रामीण क्षेत्र की है। कुछ दिन पहले पुलिस को एक कुएं से एक युवक का शव मिला था। जांच के दौरान पुलिस ने शव की पहचान एक लापता युवक के रूप में कर ली और परिजनों को इसकी सूचना दी। शोक से डूबे परिवार ने बिना किसी शक के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
अचानक दरवाजे पर आया लापता युवक
मामला तब पूरी तरह पलट गया जब अंतिम संस्कार के अगले ही दिन वह लापता युवक घर के दरवाजे पर आ खड़ा हुआ। परिवार के लोग पहले तो अवाक रह गए। युवक ने बताया कि वह कुछ दिनों से दोस्तों के साथ बाहर था और मोबाइल बंद हो जाने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।
अब सवाल- वह दफनाया गया शव किसका?
इस खुलासे के बाद सूरजपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अब पुलिस उसी कुएं से मिले शव की असली पहचान करने में जुट गई है। शव के कपड़े और सामान पुलिस के पास सुरक्षित हैं, जिनके आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।
थाना प्रभारी ने मामले की पुनः जांच शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि इसने परिवार को भावनात्मक रूप से भी गहरा आघात दिया है।














