
हमीरपुर में कोलता समाज एवं चौहान समाज की महिला के बीच अवैध कब्जा के लिए चल रहा विवाद
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत हमीरपुर के कोलता समाज और बहारती चौहान के बीच अवैध बेजा कब्जा रोक हेतु विवाद 18/03/23 की समाधान हेतु थाना प्रभारी तमनार एवम तहसीलदार तमनार द्वारा निराकरण हेतु प्रयास 20//3/23 आज दिनांक,20/03/23को हमीरपुर ग्राम पंचायत के दो पक्षों के मध्य बेजा कब्जा हेतु विवाद होने के कारण आपसी समझौता करने के लिए थाना प्रभारी तमनार एवम तहसीलदार तमनार द्वारा स्टाफ पटवारी हल्का न 27आर आई मैडम टी आई के द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत हमीरपुर के साथ दोनो पक्षों को सूचना दी गई एवम उक्त जमीन का पट्टा अधिकार पत्र बताने को कहा गया कोलता समाज के सदस्य गण बहार ती चौहान किसी ने भी अपना हक में संबंधित जमीन का नक्शा खसरा नंबर नही दे सके। दोनो को वन अधिकार मान्यता पत्र पट्टा हेतुआवेदन पंचायत में करने हेतु बोला गया घर बनाने वाले काम को रोकने के लिए बोला गया। आपसी विवाद नही करने को कहा गया पंचनामा में लिखा गया बयान को पटवारी हल्का न/27द्वारा सभी बंधुओ कोपढ़ कर सुनाया गया शासकीय भूमि को अधिग्रहण नही किया जा सकता बोले जहा पर इनको आवास योजना के तहत भूमि दिया गया है उसमे घर बनाने को कहा गया। यह शासकीय भूमि हैं।


