प्रोजेक्ट उत्थान: रायगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव के जरिए शिक्षा की ओर सशक्त पहल

80 स्कूलों में 4,000 से अधिक बच्चों को दी गई एजुकेशन किट, 20 स्कूलों को मिले डेस्क-बेंच

रायगढ़ में शिक्षा की रौशनी फैलाता ‘प्रोजेक्ट उत्थान’

रायगढ़, 07 जुलाई 2025 — ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में अदाणी पॉवर लिमिटेड की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन ने एक नई मिसाल कायम की है। प्रोजेक्ट उत्थान के तहत रायगढ़ जिले के ग्राम बड़े भंडार स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव अभियान 2025 का भव्य आयोजन किया गया।


नवप्रवेशी बच्चों को मिली एजुकेशन किट, मिली पढ़ाई की नई प्रेरणा

इस अवसर पर नए नामांकित विद्यार्थियों को एजुकेशन किट वितरित की गई, जिसमें स्कूल बैग, नोटबुक्स और स्टेशनरी सामग्री शामिल थी। यह किट बच्चों के लिए शैक्षणिक जीवन की सशक्त शुरुआत बनी।


सम्मानजनक उपस्थिति, प्रेरणादायक संदेश

इस कार्यक्रम में अदाणी पॉवर के शीर्ष अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और स्थानीय स्कूल समिति के सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में श्री शशधरा दास (Chief Business Officer), श्री अजीत राय (Project Head) और श्री धनंजय सिंह (GM- भूमि) शामिल रहे।
ग्राम पंचायत बड़े भंडार के सरपंच श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बच्चों को पढ़ाई में नियमितता, समय प्रबंधन और तकनीकी उपकरणों से दूरी बनाए रखने की प्रेरणा दी।


प्रोजेक्ट उत्थान से लाभान्वित हो रहे हैं 80 स्कूलों के छात्र

प्रोजेक्ट उत्थान पुसौर ब्लॉक के बड़े भंडार, सूपा और बुनगा संकुल केंद्रों के 16 विद्यालयों में संचालित हो रहा है। इसके साथ ही रेल परियोजना और वॉटर पंप हाउस परियोजना से जुड़े 54 ग्रामों के स्कूलों में भी एजुकेशन किट का वितरण किया गया है। इस पहल से 80 विद्यालयों के 4,000 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।


स्कूलों के बुनियादी ढांचे को भी मिल रहा सशक्त सहयोग

अदाणी फाउंडेशन ने 10 प्राथमिक विद्यालयों में 350 सेट डेस्क-बेंच वितरित किए हैं। रेलवे कॉरिडोर क्षेत्रों सहित कुल 750 डेस्क-बेंच वितरण की योजना है, जिनमें से 350 पहले ही विद्यालयों तक पहुँच चुके हैं।


अदाणी फाउंडेशन: शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर मोर्चे पर प्रतिबद्ध

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ-साथ अदाणी फाउंडेशन स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय है। फाउंडेशन का उद्देश्य समावेशी और सतत विकास के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button