Protest Against Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी के ‘हिंदू’ वाले बयान पर हंगामा जारी, अब उपमुख्यमंत्री ने भी जताया विरोध, एक्स पर किया ये पोस्ट
Protest Against Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी के ‘हिंदू’ वाले बयान पर हंगामा जारी, अब उपमुख्यमंत्री ने भी जताया विरोध
रायपुर: Arun Sao Protest Against Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते दिन सदन में हिंदुओं को लेकर एक बयान दिया। जिसके बाद पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने उनके इस बयान को अब ‘हिंदू विरोधी’ बताकर पदर्शन शुरू कर दिया है।
Arun Sao Protest Against Rahul Gandhi अब इसी बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी राहुल गांधी के बयान पर विरोध जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर विरोध करते हुए एक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने ‘गर्व से कहता हूं..मैं गौरवशाली हिंदू हूं’ लिखा है।
आपको बता दें कि बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा कर कहा था, “आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं।” बस राहुल गांधी के इसी बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया। इसे लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की और पीएम मोदी समेत सत्तापक्ष के सभी नेताओं ने इसका विरोध दर्ज किया।
संसद के इस मामले पर आज बीजेपी ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने आज राहुल गांधी के हिंदू समाज वाले बयान के साथ ही शहीद अग्निवीरों को मुआवजा नहीं मिलने के दावों पर राहुल गांधी पर खूब निशाना साधा।