आज इन राशिवालों को लग सकती है चोट, इनका दिन होगा शुभ

मेष- आज आपका मन प्रफुल्लित है। आज आनंददायक जीवन होने वाला है। आज जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा और प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। आज स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत रहेगी।

वृषभ- आज आप थोड़ा डिस्‍टर्ब हो सकते हैं। आज आपके काम रुक-रुककर चलते रहेंगे। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों अच्‍छा चल रहा है।

मिथुन- आज विद्यार्थीगण सही चल रहे हैं। आज लिखने-पढ़ने के लिए सही समय है। आज आप कलह से बचें और स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार ठीक है। आज प्रेम में थोड़ा उलझने की कोशिश न करें।

कर्क-  आज गृहकलह का संकेत है और भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन घरेलू सुख बाधित होगा। आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है और प्रेम और व्‍यापार सही नहीं चल रहा है।

सिंह- आज पराक्रमी बने रहेंगे। योजनाओं को कार्यरूप दें। आज अच्‍छा होगा। भाइयों, मित्रों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है लेकिन प्रेम पर बहुत संभालकर निर्णय लें।

कन्‍या- आज वाणी अनियंत्रित न होने पाए। रुपए-पैसे अभी संभाल कर खर्च करें या किसी को दें। आज प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है।

तुला- आज आपका दिन अच्छा दिखाई दे रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है जीवन में। आज स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। आज कोई दिक्‍कत की बात नहीं है।

वृश्चिक- आज भाग्‍य पर भरोसा करके अभी कोई काम न करें और परिश्रम करें, परिणाम जरूर मिलेगा। आज सिरदर्द हो सकता है। आज खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। प्रेम भी मध्‍यम है।

धनु- आज थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें अन्‍यथा नुकसान हो सकता है। आज स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। आज व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा।

मकर- आज भावुक होकर कोई निर्णय ले सकते हैं और विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। आज आप भावुक होकर कोई निर्णय न लें अन्‍यथा परेशानी में आ सकते हैं। ध्‍यान दें। भाग्‍य साथ देगा। प्रेम, व्‍यापार सही चलेगा।

कुंभ- आज थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। जो भी काम कर रहे हैं उसे छोड़ने का प्रयास न करें। आज आलस्‍य ना करें। आज अपने काम पर ध्‍यान दें। बाकी सारी चीजें ठीक चल रही हैं। कोई समस्‍या वाली बात नहीं है।

मीन- आज आपको चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज समय थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। आज स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button