Pushpa 2’ Release Date : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर “पुष्पा 2: द रूल” भारतीय सिनेमा की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म के पहले पार्ट “पुष्पा: द राइज” ने ग्लोबल लेवल पर धूम मचाई थी और लोगों के बीच इसका क्रेज जबरदस्त था. पुष्पराज के रूप में अल्लू अर्जुन का किरदार एक सनसनी बन गया था जिसका क्रेज हर पीढ़ी पर देखने मिला. वहीं, अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
फिल्म ते हीरो पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन ने “पुष्पा 2: द रूल” की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अल्लू अर्जुन अपने अधिकारीक ट्विटर हैंडल कर ट्वीट करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर “पुष्पा 2: द रूल” अगले साल यानी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है.
बता दें कि फैंस को अपनी फेवरेट फिल्म के लिए अभी और इंचतजार करना पड़ेगा. फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है. फैंस जो सीक्वल से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए बेकरार रहते है. इसी कड़ी में अल्लू अर्जुन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.