रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर बगूरसिया गांव में एक डंम्फर की घर में घुसने की खबर आ रही है।
घर का मालिक कनाही गुप्ता ने बताया की करीब सुबह-सुबह 4:30 का यह घटना घटी है जहाँ हम परिवार के साथ सोए हुए थे तभी यह घटित हुई है हम परिवार बाल बाल बच गए।
आसपास के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सड़क पर भारी वाहनों की लम्बी कतार लग चुकी है उनका मानना है कि पहले इस तरह की घटना हो चुकी है आखिर कब तक हम लोग मौत के साए में जीते रहेंगे
वही प्रथम दृष्टि यह लगता है कि वाहन चलाते समय डंपर वाहन चालक को नींद आ गई होगी चक्रधर नगर थाना प्रभारी.एवं उनकी टीम पुलिस मौके पर पहुंचने गई है