
रायगढ़ नगर निगम चुनाव: दो वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध विजयी, मिला प्रमाण पत्र
रायगढ़, 31 जनवरी 2025 – नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत रायगढ़ नगर निगम के दो वार्डों में प्रत्याशी बिना किसी मुकाबले के निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इस परिप्रेक्ष्य में रिटर्निंग ऑफिसर रवि राही ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।
निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों में वार्ड क्रमांक 18 से पूनम दिवेश सोलंकी (बीजेपी) और वार्ड क्रमांक 45 से नारायण पटेल (बीजेपी) शामिल हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के सामने किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते वे निर्विरोध विजयी घोषित हुए।
इस चुनावी प्रक्रिया में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति दर्शाती है कि संबंधित वार्डों में बीजेपी को पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। नगर निगम चुनाव के अन्य वार्डों में मतदान की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।