कोलता समाज का संभागीय चुनाव संपन्न, कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष बने – रत्थुलाल गुप्ता

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले में कोलता समाज रायगढ़ के संभागीय अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ । सबसे पहले इष्ट देवी मां रणश्वर रामचंडी जी की पूजा अर्चना कर देश व समाज के खुशहाली की कामना की गई ।कोलता समाज सामुदायिक भवन बेलादुला रायगढ़ में आयोजित इस संभागीय कार्यकारणी चुनाव में रायगढ़ जिले एवम सारंगढ़ जिले के 8 आंचलिक सभा व शाखा सभाओं के चयनित सामाजिक प्रतिनिधियों ने इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया । रत्थुलाल गुप्ता एवं तुलाराम साहा संभागीय अध्यक्ष के लिए दो नाम सामने आने के बाद आठों आंचलिक अध्यक्ष द्वारा दोनो प्रत्याशियों के बीच आपसी सर्वसम्मति रत्थूलाल गुप्ता को संभागीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया वही तुलाराम साहा उपाध्यक्ष सरिया, तोष प्रधान उपाध्यक्ष लैलूंगा के पद पर चयनित किया गया । टीकाराम प्रधान महा सचिव, महापल्ली, टिकेश्वर गुप्ता धरमजयगढ़ सचिव , कन्हैया गुप्ता , घरघोड़ा सह सचिव,महेश गुप्ता ,पुसौर कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। महिला प्रतिनिधि में श्रीमती गीता गुप्ता रायगढ़ और श्रीमती सुरेंद्री गुप्ता पुसौर मनोनित किए गए ।युवा प्रकोष्ठ से निराकार साहू बरमकेला (कोठीखोल) सर्वसम्मति से चयनित किए गए है । चुनाव परिणाम आने के बाद उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि एवं जय रामचंडी के नारे से समूचा भवन गूंज उठा ।सभी ने नव नियुक्त अध्यक्ष व कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज के सम्पूर्ण उत्थान करने भरोसा जताया ।इस अवसर पर रत्थुलाल गुप्ता ने उपस्थित समाज एवम मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े समाज कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष का पद मुझे सौंपा गया है ,मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाज के विकाश के लिए कार्य करूंगा और समाज ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा । इस संभागीय चुनाव में हजारों से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया जो रायगढ़ अंचल ,पुसौर अंचल ,सरिया अंचल ,तमनार अंचल ,घरघोडा अंचल ,लैलूंगा अंचल, कोठीखोल अंचल और धरमजयगढ़ अंचल के सम्मानित सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे । चुनाव के मुख्यनिर्वाचन अधिकारी कोलता समाज जगदीश प्रधान और चंद्रशेखर भोई और तात्कालिक संभागीय अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता, महामंत्री मुरलीधर प्रधान जी ,गोविंद देहरी जी एवं सभी आंचलिक और साखा के पदाधिकारियों की महती भूमिका रही जिन्होंने शांति और भाईचारे के साथ निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button