Raigarh News : अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है, लैलूंगा के बाद अब तमनार थाना क्षेत्र से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। घटना लिबरा गांव के पास हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है,डायल 112 मौके पर मौजूद है। घटनाकरित वाहन मौके से फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दिवाकर गुप्ता मूलतः समकेरा के रहने वाले हैं, जिनकी शादी लिबरा के कुधरीपारा से हुई है। जो बीते कई वर्षों से खुद का मकान बनाकर लिबरा में ही रहते थे। आज वह अपने बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गए। ग्रामीणों की माने तो मृतक तालाब की ओर संभवतः जा रहा था होगा, तभी सड़क पर तेज गति से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गया होगा।
घटना दोपहर 2बजे की बताई जा रही है, मृतक का नाम दिवाकर गुप्ता उम्र 45वर्ष पिता लालू गुप्ता निवासी समकेरा का बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम…
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया है। गाड़ियों की रफ्तार और लगातार हो रहे हादसों का विरोध जताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है।
नई सड़क पर ब्रेकर नही, स्पीड अनकंट्रोल…
Raigarh News : ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनने के बाद गति नियंत्रित करने के लिए रोड स्टॉपर और ब्रेकर बनवाने की मांग की गई थी। इस मामले पर कुछ ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से फोन पर निवेदन भी किया गया था। लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दी गई, और आज यह हादसा हो भी गया।