Raigarh News : ट्रैक्टर और माजदा ट्रक में भिड़ंत , ट्रैक्टर में दबाने 1 व्यक्ति सहित गाय की हुई मौत

Raigarh News : घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जानकारी अनुसार घरघोड़ा से 6 किमी दूर लैलूंगा रोड मुस्कुरा के पास ट्रेक्टर और छड़ से भरी माजदा ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई , भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रेक्टर ट्राली सही पलट गई अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गई । ट्रेक्टर ट्राली के पलटने से रास्ते मे गाय लेकर जा रहे व्यक्ति सहित गाय की मौत हो गई है ।

 

 

Also Read: कलेक्टर ने की विभागीय बैठक : शिक्षा, आदिवासी, महिला बाल विकास सहित अन्य विभाग के कार्यों का हुआ समीक्षा दिए दिशा निर्देश 

बताये अनुसार ट्रेक्टर पानी वाली टैंकर और छड़ से भरी माजदा ट्रक की भिड़ंत के बाद ट्रेक्टर और पानी टैंकर पलट गई । ट्रेक्टर के मुंडी के नीचे गाय लेकर जा रहे ब्यक्ति के साथ गाय के दबने से मौत हो गई । घटना के बाद माजदा ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है । घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने घायलों को मृतक के शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है । पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है । वही ट्रक ड्राइवर की पता तलाश में जुट गई हैं

 

 

Raigarh News : थाना प्रभारी अमित तिवारी के मार्गदर्शन में 112 ने ट्रेक्टर के पलटने से 2 घायल एवम 1 मृत व्यक्ति को सीएचसी घरघोड़ा लाया गया । घायलों को समय पर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुचाने में 112 में आर.701 दीपक भगत चालक जनार सिंह चौहान की भूमिका रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button