
धर्मेंद्र शर्मा के विशेष खबर
कांसाबेल – कांसाबेल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने आज हथगड़ा पंचायत के बंजारा बस्ती में चल रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया।

जैसे ही डीडीसी क्षेत्र में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें हथगड़ा पंचायत में नायक पारा से बंजारा बस्ती तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे घटिया सड़क निर्माण की जानकारी दी ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय डीडीसी सालिक साय ने तत्काल मौके पर जाकर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की शिकायत को सही पाते हुए घटिया निर्माण देखते ही डीडीसी ने तत्काल विभाग के E देवांगन को फोन कर सड़क की स्थिति से अवगत कराया और तत्काल जांच बैठाने और काम बंद कराने को निर्देशित किया।
डीडीसी सालिक साय ने बताया कि आज ग्रामीणों की शिकायत पर सड़क का निरीक्षण करने पर बिना गुणवक्ता के बेहद घटिया निर्माण होना पाया जिस पर विभाग के अधिकारियों को तत्काल काम बंद कराने व जांच बैठाकर संबंधित ठेकेदार से सामने खड़े होकर गुणवक्तापूर्ण कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया है यदि अब भी विभाग व ठेकेदार सही और गुणवक्ता पूर्ण सड़क निर्माण नही करता है तो उन्हें ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरने में भी देर नही लगेगी।