Raigarh News : न्याय के लिए इधर-उधर भटकने के बाद परिवार के सदस्यों का आखिरी रास्ता गांधी प्रतिमा के पास अनोखा धरना
Raigarh News : रायगढ़ : न्याय के लिए इधर-उधर भटकने को मजबुर परिवार ने थक हारकर गांधी प्रतिमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप तेज धूप व गर्मी के बीच अनशन पर बैठा परिवार के मुखिया पूर्ण चंद्र वैरागी अपनी पत्नी और बेटे के साथ गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं उन्होंने बताया कि एसडीएम से लेकर कलेक्टर जनदर्शन और मंत्री तक कई बार न्याय के फरियाद के लिए मिल चुके है वह भी हम लोग की सिर्फ एक ही मांग घर से आने जाने के लिए रास्ते की मांग को लेकर इधर-उधर भटकने के बाद तग हार कर गांधीवादी रास्ता अपनाया है
परिवार का कहना है कि सरकारी जमीन पर सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है जो कि मेरे घर के ठीक सामने हैं अगर सामुदायिक भवन बन रहा है इसमें हम लोगों की कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है हम लोग सिर्फ इतना चाहते हैं कि हम लोगों को आने-जाने के लिए रास्ता दिया जाए नहीं तो हम लोग आना-जाना कैसे करेंगे और मेरे घर आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा.
गांव के कुछ रसूखदारों के द्वारा हम लोगों को परेशान करने की मनसा से नेताओं के द्वारा अधिकारीयों पर दबाव डालकर परेशान किया जा रहा है.
Raigarh News : आज हम थक हार कर गांधी प्रतिमा के सामने सुबह से अनशन पर बैठे हैं विदित हो की परिवार के मुखिया कथावाचक हैं उसी से उनका परिवार पालन पोषण होता है अनशन पर बैठे घर के मुखिया के द्वारा श्री कृष्ण भागवत कथा का पाठ कर अनोखा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है देखना लाजमी होगा कि लोकसभा चुनाव के बिजी समय के बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या फिर आगे भी भटकना पड़ेगा हालांकि समाचार लिखे जाने तक तहसील कार्यालय से अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात करने की कोशिश कर रहे थे।