
जशपुरनगर 22 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य के गरीबी रेखा के नीचे निवासरत् अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 से 35 आयु वर्ग के 8वीं उत्तीर्ण युवकों को निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है। जिससे कि प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थी रोजगारोन्मुखी हो सकें।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री बी.के.राजपूत ने बताया है कि निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 से 35 आयु वर्ग के 8वीं उत्तीर्ण युवक 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन रजिस्टर्ड पोस्ट या व्यक्तिगत उपस्थित हो कर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग जशपुर में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन की निर्धारित प्रारूप सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।