छत्‍तीसगढ़ी परंपरा और रिवाज ही हमारे ग्रामों के प्राण हैं – विधायक छन्‍नी साहू

ग्राम पंचायत भकुर्रा में संपन्‍न हुआ गौठान व सीसी रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम

टेमन बोरकर
संवाददाता:छुरिया

छुरिया:छुरिया तहसील के ग्राम पंचायत भकुर्रा में विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू द्वारा नए गौठान व आश्रित ग्राम आटरा में 3 लाख की लागत स्‍वीकृत सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्‍य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि, छत्‍तीसगढ़ सरकार गौधन के संरक्षण और गौपालकों के हितों के लिए काम करने वाली पहली और इकलौती सरकार है। आज गौवंश से समृद्ध परिवार के लिए आर्थिक समृद्ध‍ि के भी द्वार खुल चुके हैं।

खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भकुर्रा में नरवा-गरवा, घुरवा-बाड़ी योजना के अंतर्गत गौठान निर्माण की स्‍वीकृति मिली है। इसका भूमिपूजन रविवार की सुबह विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ने किया। इसी दरम्‍यान आश्रित ग्राम आटरा में सीसी सड़क के निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया। ग्रामीणों की मांग पर यहां 3 लाख की लागत से सड़क निर्माण की स्‍वीकृति मिली है।

इस कार्यक्र में ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष रितेश जैन, पूर्व जनपद अध्‍यक्ष नेहरुलाल साहू, ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्‍यक्ष जयपाल यादव, जिला महिला कांग्रेस कमेटी सचिव श्रीमती पुष्‍पा सिन्‍हा, ग्राम पटेल गुहाराम साहू, सरपंच रामकिशन अरकरा, पूर्व सरपंच बलराम साहू, उपसरपंच श्रीमती बीरम साहू, पंचगण श्रीमती इंदिरा मंडावी, श्रीमती जानकी उईके, लक्ष्‍मीलाल साहू, तिजऊ राम टेकाम, श्रीमती देवकुंवर साहू, श्रीमती वंदना निषाद, श्रीमती जमुना साहू, लाकेश नेताम, ईश्‍वर निषाद, पूर्व सरपंच अशोक कुमार चंद्रवंशी, ग्राम प्रमुख श्‍यामलाल मंडावी, परसादी राम निषाद, टीकाराम मंडावी, ग्राम पटेल भकुर्रा पूरणलाल मंडावी, सचिव हरिप्रसाद सिन्‍हा, रोजगार सहायक उमेश कुमार साहू सहित महिला स्‍वयं सहायता समूह, राजीव युवा मितान क्‍लब, नवयुवक मंडल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, छत्‍तीसगढ़ी परंपरा और रिवाज ही हमारे ग्रामों के प्राण हैं। इनके सहारे ही न केवल गांव को साफ-सुथरा, संदुर और व्‍यवस्थित रखा जा सकता है बल्कि इससे ग्रामीणों की आमदनी भी बढ़ाई जा सकती है छत्‍तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के स्‍वाभिमान और संस्‍कृति का ध्‍वज बुलंद किया है। ग्रामों में गौठान अब एक व्‍यवसायिक केंद्र भी बन रहा है जिससे रोजगार और आर्थिक मदद मिल रही है। गोबर, गौमूत्र बेचकर भी लोग अच्‍छा मुनाफा कमा पा रहे हैं जिससे उनका भविष्‍य और उज्‍जवल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button