
बोल बंम समिति ने श्रद्वालुओ को खिलाया खीर पुड़ी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
रविवार को पुलिस चौकी लवन के सामने बरदा युवा साथी गढ़ के द्वारा खरौद जाने वाले शिव भक्त कांवरियों को खीर पुड़ी खिलाया गया। इस युवा साथी गढ़ के द्वारा इससे पहले भी बोल बंम जाने वाले श्रद्वालुओं को खीर पड़ी खिलाया गया। इस वर्ष भी बोल बंम समिति के द्वारा टेन्ट पण्डाल लगाकर खीर पुड़ी खिलाकर, पानी पिलाकर श्रद्वालुओं को भेजा गया। इस कार्य में मनोज कुर्रे, दिनेश चेलक, आनंद कुर्रे, शंकर बंजारे, भावसिंग कुर्रे, जनक बंदे, तेजसवनी कुर्रे, राजा बघेल, भारत कुर्रे, पुनीत कुर्रे, भुनेत्र गिरि, विनय,, निहान्त कुर्रे सहित बरदा युवा साथीगगढ़ का विशेष योगदान रहा।