रायगढ़

Raigarh News: रोडोपाली में बह रही भागवत कथा की रसधार

भगवान धर्म के स्थापना के लिए अवतरित होते हैं:-प्रज्ञा भारती

Raigarh News : अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रोडोपाली गांव में आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया , पुर्व विधायक सुनिती राठिया व ग्राम वासियों रोडोपाली के द्वारा आयोजित किया गया है,शुक्रवार को सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकली गई, जिसके पश्चात दोपहर 2 बजे से परिक्षित , बारह कि कथा सुनाई, गई, द्वितीय दिवस कपिल उपदेश एवं चरित्र, ध्रुव चरित्र कि कथा सुनाई गई, तृतीय दिवस रविवार को गजेंद्र मोक्ष, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार कि कथा सुनाई गई कथा व्यास पीठासीन पूज्यनीय साध्वी महंत प्रज्ञा भारती जी महाराज(साईं शक्ति सेवा संस्थिपिका एवं अध्यक्ष,जबलपुर तथा महंत निर्मोही अखाड़ा ) के द्वारा रसपान करया जा रहा है, तृतीय दिवस के कथा में प्रज्ञा भर्ती ने बताया कि भगवान धर्म के स्थापना के लिए अवतरित होते हैं,कथा में हमे देखना चाहिए हमारी भूमिका क्या है, कुछ न कुछ सिख कथाओं से लेनी चाहिए।

 

 

Also Read: Raigarh News: हत्या : खाना नहीं बनाने पर नाराज पति ने पत्नी को डंडे से पीटा, सिर में आई गंभीर चोट से महिला की मौत

Raigarh News : आज सोमवार को समुद्र मंथन, वामन2 अवतार, राम जन्म -कृष्ण जन्म,मंगलवार को पुतना उद्धार, कृष्ण बाल लीला के झाकियों के साथ होगी,बुधवार को महारास लीला, कंस वध,रुकमणी विवाह,गुरुवार को द्वारका लीला,सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा,शुकदेव पुजन के साथ कथा विश्राम किया जाएगा, साथ ही गुरुवार को महाप्रसाद एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया है।कथा का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर महेश वीडीयो में जाकर देख सकते हैं, आयोजक परिवार और ग्राम वासियों ने क्षेत्रवासियों को अधिकाधिक संख्या श्रवण करने के लिए आमंत्रित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button