
Raigarh News : अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :- जिले तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरूषलेंगा के लमडांड़ घाट के ऊपर मोड पर मोटर साइकिल एवं टेलर वाहन के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मोटर साइकिल सवार तीन लोग हुए घायल। घटना की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को हुई, लोगों ने तुरंत घायल वो को पहचान कर लिया और तत्काल सबसे पहले घायलों के परिवार वालों को फोन के माध्यम से सूचना दी , घायलों की स्थिति को देखते हुए उपस्थित लोगों ने डायल112 को फोन लगा सूचना दी, जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली तुरंत डायल112 गाड़ी घटना स्थल पर भेज कर घायलों को रायगढ़ स्वास्थ्य केंद्र सरकारी हास्पिटल पहुंचा कर ईलाज के लिए भर्ती कराया।

Raigarh News : मिली जानकारी अनुसार यह घटना 23अप्रैल सुबह 9बजे की बताई जा रही है। ग्राम लंमडांड़ निवासी ब्रह्मा टोप्पो 35वर्ष, त्रिलोचन टोप्पो 26वर्ष एवं कमलेश सिदार28वर्ष सुबह 9बजे अपने निजी दोपहिया वाहन बजाज प्लेटिना क्र.- CG-13,AG-3385 मे तीनों सवार होकर आवश्यक कार्य से गांव लगभग आधा किलोमीटर उड़ीसा बावडर जा रहे थे, लमडांड़ एवं बावडर के बीचोंबीच घाट के ऊपर मोड़ पर अचानक सामने से मोड तेज गति से कोयला लोड टेलर वाहन क्र.-OD-23B-7355 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मोटर साइकिल सवार तीनो में दो लोग गाड़ी से 20 मिटर दूर जा गिरे वहीं एक आदमी मोटर साइकिल के साथ गिरा पड़ा था। तीनों पूरी तरह से घायल हो गए हैं, तीनों को काफी चोटिल हुए हैं फिलहाल रायगढ़ हास्पिटल में तीनों का ईलाज चल रहा है। वहीं टेलर वाहन के चालक मौके से फरार हो गया है। आगे की कार्यवाही जारी है…















