
घरघोड़ा:- घरघोड़ा शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2023 के अन्तर्गत नव युवा पात्रताधारी मतदाताओं के शत – प्रतिशत नामांकन जागरूकता हेतु विशेष शिविर लगाया गया ; ताकि मतदान में युवा भविष्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें व मतदान की महत्ता से अवगत हो सकें।इस शिविर के माध्यम से नव युवाओं में जागरूकता की भावना विकसित होगी एवं भविष्य में अपने मतदान के अधिकारों का उपयोग कर सकेंगे।शिविर में प्रजातंत्र में मतदान की महत्ता से अवगत कराते हुए नवीन पंजीकरण मतदाता हेतु सम्बन्धित बी•एल•ओ• से सम्पर्क स्थापित करते हुए फार्म – 06 भरने की प्रकिया भी बतायी गयी एवं इसे ऑनलाइन भरने की भी जानकारी दी गयी।स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में रंगोली , भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं इससे सम्बन्धित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को एपिक कार्ड के बारे में जानकारियाँ प्रदान की गयी।शिविर को मास्टर ट्रेनर राजेश मिश्रा (प्राचार्य )बी•एस•राहा (प्राचार्य)ने सम्बोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बी•एल•ओ• से सम्पर्क स्थापित करते हुए नाम जुड़वाने की बात कही ।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य वाय•के•चंद्रा स्वीप कार्यक्रम प्रभारी सुनीता श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक अदिति गौतम रेणु कुजूर नीलकमल निराला विविषण सिदार आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में मुख्य प्रशिक्षक प्राचार्य राजेश मिश्रा एवं बी•एस•राहा के हाथों कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को पुरुष्कार प्रदान किया गया। युवाओं में इस शिविर के प्रति उत्साह का माहौल दिखा।