
Raigarh News: अशोक सारथी आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- रायगढ़ लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया गुरुवार को तमनार ब्लॉक के तमनार और रोडोपाली मंडल के शक्ति केन्द्रों के दौरे पर रहे, जहां शक्ति केन्द्रों में बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक ली हैं, और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर,साथ ही चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी ।