भारत-श्रीलंका पहला टी-20 आज, घरेलू मैदानों पर 6 साल का विनिंग ट्रैक बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर घरेलू मैदानों पर श्रीलंका के खिलाफ अपने 6 साल के विनिंग ट्रैक को बरकरार रखने की होगी. दरअसल, टीम इंडिया पिछले 6 सालों से घरेलू मैदानों पर श्रीलंका के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं हारी है. आखिरी बार श्रीलंका ने 2016 में यहां टीम इंडिया को हराया था. तब से लेकर अब तक हुए 8 मुकाबलों में श्रीलंका को जीत हासिल नहीं हुई है.

ऐसा है ओवरऑल रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 22 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें भारत ने 14 मैच अपने नाम किये हैं, जबकि श्रीलंका को 7 मैच में जीत हासिल हुई है. एक मैच बेनतीजा रहा है. इन 22 में से 11 मुकाबले भारतीय मैदानों पर खेले गए. इन 11 में से श्रीलंका को महज 2 मैचों में जीत नसीब हुई.

पिछली सीरीज में भारत को मिली थी हार
भारत-श्रीलंका के बीच पिछली टी-20 सीरीज जुलाई 2021 में हुई थी. इस सीरीज के तीनों मुकाबले कोलंबो में खेले गए थे. भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त लेने के बाद यह सीरीज 2-1 से गंवा दी थी. टीम इंडिया की कोशिश अब इस सीरीज का बदला लेने की भी होगी.

भारतीय टीम के कई दिग्गज टी-20 सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. विराट और ऋषभ को BCCI ने ब्रेक दिया है. वहीं, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में टीम इंडिया को अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का अच्छा मौका है. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दीपक हुडा जैसे युवा खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का भी अच्छा मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button