
Raigarh News : सशक्त राष्ट्र एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें: विजय अग्रवाल
पहले मतदान,फिर जलपान तभी बनेगा देश महान
Raigarh News : रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक एवं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा चुनाव सह संयोजक विजय अग्रवाल ने कहा कि चुनाव को लेकर अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं और एक अच्छी एवं मजबूत सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पांच साल बाद मौका मिल रहा है, इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है एवं कर्तव्य निर्वहन का समय भी नजदीक आ गया है,देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में हमे अपना प्रतिनिधि भेजना है.
Raigarh News : मेरे एक बोट ना डालने से क्या फर्क पड़ेगा इस भावना का हमे सर्वथा त्याग करना है।लोकतंत्र के इस महान पर्व में हमे भी अपनी सहभागिता निभानी है,कल पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को पूरा करना है,आपका एक बोट देश की दशा एवं दिशा तय करने वाला है,आज पूरा विश्व हमारे पारदर्शी एवं निष्पक्ष लोकतंत्र की प्रशंशा कर रहा है।मैं विजय अग्रवाल आप सभी से आग्रह करता हूं की अपने मताधिकार का उपयोग सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए जरूर करें।
लोकतंत्र बिजयी हो,भारत बिजयी हो।