Raigarh News : 20वे राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में श्री चैतन्य टेक्नो के छात्रों ने बनाई जगह…।।
Raigarh News : रायगढ़- 20वे राष्ट्रीय जंप रन रोप(रस्सी कूद) चैम्पियनशिप मे श्री चैतन्य एजुकेशन ब्रांच रायगढ़ के प्रतिभावान बच्चों ने शहर का मान बढ़ाया है आपको बता दें यह प्रतियोगिता 31 मार्च से 2 अप्रैल तक इंदौर में आयोजित की गई थी जिसमें श्री चैतन्य के 8 प्रतिभावान प्रतियोगियों ने हिस्सा लेकर अपनी जगह बनाई है। जिसमें हिमांशु मानिकपुरी(कोच) सहित सत्यम,शिवम,नितिन, सौरभ,अनिकेत,वैभव,शाश्वत और दक्ष शामिल हुए।
Also Read: Raigarh News : डबल इंजन की सरकार को मजबूती प्रदान करने कार्यकर्ता बंधु हर बूथ रहे सक्रिय। गोमती साय
छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच हिमांशु मानिकपुरी जो की टेक्नो स्कूल में खेल विशेषज्ञ है उनके निर्देश न में इस प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बने छात्रों ने लगातार मेहनत की। रायगढ़ के लिए यह बहुत खुशी का विषय है की जंप रोप प्रतियोगिता जो की इंदौर में आयोजन किया गया था जिसमें 9 राज्य में भाग लिया।
Raigarh News : मध्य प्रदेश जंप रोप एसोसिएशन द्वारा 20वीं सीनियर जंप रोप नेशनल चैंपियनशिप 2024 और ऑल इंडिया जंप रोप चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के सांदीपनि इंटरनेशनल स्कूल हंसाखेड़ी इंदौर में सम्पन्न हुआ।जिसमें रायगढ़ के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर शहर व स्कूल का मान बढ़ाया।