
Raigarh News: आज फिर खून से हुई सड़क लाल , ट्रेलर ने बाइक सवार को लिए चपेट में 1 की हुई मौत 1 अन्य घायल
Raigarh News: रायगढ़: एक बड़ी खबर पुसौर थाना क्षेत्र से निकलकर आ रही है,घटना सहदेवपाली , पटेल पाली के आसपास की घटना बताई जा रही है जहाँ ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है वहीं ट्रेलर की स्पीड से बाइक सवार में एक व्यक्ति को बेहरहमी से कुचल दिया , वही दूसरा ब्यक्ति ट्रेलर ने स्पीड से दूर छिटक जाने से घायल अवस्था मे बताया जा रहा है घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया है पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है

Raigarh News : बताये अनुसार घटना करीब 12 से 1 बजे क़ी बताई जा रही है, वहीं ट्रेलर वाहन चंद्रपुर से होते हुए रायगढ़ क़ी ओर जा रही थी, तभी ग्राम कठली के रौनक ढाबा के पास सामने से आ रही बाइक को ट्रेलर वाहन क़ी चपेट मे ले लिया मृतक व घायल निवासी सहदेव पाली पटेल पाली के बताए जा रहे घटनास्थल ग्राम कतली के पास स्थित चंद्रपुर रोड पर रौनक ढाबा के सामने हुई है।