Raigarh News: धौंराभांठा क्षेत्र के शिक्षाविद् एस.पी. गुप्ता का निधन…

Raigarh News: अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज़ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा के निवासी क्षेत्र के प्रखर समाज सेवी शिक्षाविद शिक्षक सुकरू प्रसाद गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया। लगभग प्रातः 3:45 में श्री गुप्ता ने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि श्रीगुप्ता काफी दिनों से हृदय रोग से पीड़ित थे ईनका उपचार रायगढ़, रायपुर के बाद विशाखापट्टनम में इ्लाज चल रहा था । डॉक्टर के अनुसार कुछ ही दिनों में हार्ड का बाईपास सर्जरी विशाखापट्टनम अस्पताल में होना था किंतु 22 फरवरी 2024 को प्रातः 3:45 में हृदय गति रुक जाने से इनका आकस्मिक निधन हो गया । खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई इनके दाह संस्कार में उनके समाज के पदाधिकारी समाजसेवी एवं क्षेत्र के अन्य समाजसेवी के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग वरिष्ठ जन एवं समाजसेवी सैकड़ो की उपस्थिति में इनका दाह संस्कार विधि विधान से किया गया । तत्पश्चात संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा रखी गई इनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन धारण रखा गया, तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित तमनार के गौरटिया श्री विजय शंकर पटनायक के द्वारा संक्षिप्त में एसपी गुप्ता के संबंध में उनके व्यक्तित्व के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब इनके द्वारा धौंराभांठा में महाविद्यालय खुलवाने का सपना पूरा होगा, आओ हम सब मिल कर गुप्ता गुरूजी अधुरे कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे। श्री एस.पी.गुप्ता अमर हो…के नारे के साथ अपना उद्बोधन समाप्त किया। जिनका जन्मदिन 11/05/1952 स्वर्गवास-22/02/2024 को हुआ है।

Also Read: Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Raigarh News:  दाह संस्कार में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक कोलता समाज से मुरलीधर प्रधान,शरद चंद्रगुप्त,डॉक्टर सेतकुमार गुप्ता एवं अन्य समाज के समाज सेवी बनमली प्रसाद सिदार से व्याख्याता, भवानी शंकर बेहरा से.नि. व्याख्या शिक्षक, सरपंच हेमसागर सिदार, उप सरपंच यशपाल बेहरा,ओम प्रकाश बेहरा,से.नि. शिक्षक चंद्रमणि ठेठवार, अश्विनी पटनायक तमनार आदि सैकड़ों की संख्या में महानुभावों की विनम्र उपस्थिति में श्री एसपी गुप्ता का दाह संस्कार कार्य संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button