
मंत्रालय में पहचान और क्राईम ब्रांच का अफसर बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*…..
आप की आवाज
● *मंत्रालय में पहचान और क्राईम ब्रांच का अफसर बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*…..
● *फूड इंस्पेक्टर, सूबेदार जैसे पदों में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी लिया कई लोगों से लाखों रूपये*…..
● *शिकायत पर कोतवाली टीआई आरोपी के घर रेड कर आरोपी को किये गिरफ्तार*…
● *आरोपी के मकान तलाशी में मिला दो कागज जिसमें 13 लोगों से रूपये लेने का उल्लेख*…..
● *आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, अन्य लोगों की भूमिका की जा रही जांच*…..
*रायगढ़* । कल दिनांक 30.07.2022 को थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में नावापारा छाल निवासी सनद कुमार सिंह उसकी बेटी को फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर चन्द्रनगर चक्रधरनगर रायगढ़ निवासी अनंत राम सिदार द्वारा 3,50,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर जाकर छापेमारी किया गया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । थाने में अपराध के संबंध में अनंत सिदार से पूछताछ करने पर करीब 6 माह पहले रिपोर्टकर्ता सहित कई और लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर रूपये लेना स्वीकार किया जिसे खर्च कर देना बताया, आरोपी को पुन: उसके घर ले जाकर उसके घर की विधिवत तालशी ली गई, जहां दो कागज मिले जिसे 13 लोगों के नाम और उनसे लिये गये रूपयों का हिसाब लिखा हुआ है जिसे जप्त किया गया है ।
पुलिस टीम शिकायतकर्ता/पीड़ित प्रार्थी सनद कुमार सिंह सिदार से पूछताछ कर अन्य पीड़ित, गवाहों का पता लगाया गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि आरोपी अनंत कुमार सिदार द्वारा जनवरी 2022 में दिलीप पटनायक एवं धनुर्जय के समक्ष होटल जानकी में सनद कुमार की बेटी को फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के लिए ₹3,50,000 लिया । रामलाल रत्नाकर निवासी नवापारा छाल ने भी अपनी बेटी की नौकरी के लिए आरोपी अनंत सिदार को ₹1,00,000 दिया था । गंगाराम खुंटे निवासी धमनी हसौद जिला जांजगीर चाम्पा ने अपनी पत्नी की नौकरी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर में लगाने के लिए अनंत सिदार को ₹1,40,000 दिया गया था , जिनकी कहीं नौकरी नहीं लगी और उन्हें पैसा वापस करने के नाम पर टालमटोल करने के बाद अब अनंत कुमार धमकी दे रहा था।
*आरोपी अनंत राम सिदार पिता घुराउराम सिदार उम्र 60 वर्ष निवासी केलो विहार चंद्रनगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़* अपने मेमोरेंडम बयान में बताया कि वह लोगों को पुलिस विभाग में सूबेदार, हॉस्टल अधीक्षक एवं बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने के लिए प्रार्थी व अन्य लोगों से अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी होना और सभी विभागों में अच्छी जान पहचान बताकर धोखा देना लिया था जबकि न वह क्राईमब्रांच अधिकारी है और न ही उसकी मंत्रालय या कहीं किसी आफिस में पहचान । आरोपी अनंत कुमार सिदार को धोखाधड़ी (धारा 419,420 IPC) के अपराध में गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.07.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने पर उन पर भी विधि सम्मत कार्यवाही किया जावेगा । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया, उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की अहम भूमिका रही है ।