
Raipur: युवक दो युवतियों के साथ खेल रहा था डबल गेम, पता चलने पर प्रेमिका ने किया जानलेवा हमला
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में पहली बार कैंचीबाजी की घटना हुई है. ये लव ट्रायंगल का मामला है. एक्स गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड की नई गर्लफ्रेंड पर कैंची से हमला कर दिया . घायल ब्वॉयफ्रेंड का अस्पताल में इलाज करवाया गया है.इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.
एक्स गर्लफ्रेंड ने कैंची से किया हमला
दरअसल राजधानी रायपुर के शंकर नगर गार्डन के पास मंगलवार को कैंचीबाजी की घटना हुई .प्रेम प्रसंग के पुराने विवाद के कारण एक्स गर्लफ्रेंड ने कैंची से हमला किया था. जानकारी के मुताबिक एक युवती भारती पटेल ने गीतिका डहरिया और आदित्य वर्मा पर शंकर नगर गार्डन के पास कैंची से हमला किया . इससे युवक की पीठ पर तीन जगह हल्की चोट आई है. वहीं बीच बचाव के दौरान युवती को भी हल्की चोट आई है.
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
रायपुर के सिविल लाइन थाना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार युवक आदित्य वर्मा ने एक्स गर्लफ्रेंड को कैंची से मारने का प्रयास किया था. इस पर युवती भारती पटेल ने युवक से कैंची छीन ली और ब्वॉयफ्रेंड को मारने लगी. पुलिस ने बताया कि आदित्य वर्मा और उसकी नई गर्लफ्रेंड गीतिका डेहरिया के बीच मंगलवार सुबह विवाद हुआ था.
विवाद की सारी बातें युवक की एक्स गर्लफ्रेंड ने पुरानी गर्लफ्रेंड को बताया थी. जिसके बाद मंगलवार शाम को शंकर नगर गार्डन में तीनो मिलकर विवाद सुलझाने के मिले. लेकिन युवक ने एक्स गर्लफ्रेंड भारती पटेल को मारने का प्रयास किया जिस पर भारती पटेल द्वारा उसी कैंची को छीन कर आदित्य वर्मा पर हमला किया गया .पुलिस ने बताया की आरोपी आदित्य वर्मा को हिरासत में लिया गया है.