
राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा इलाके में धर्मांतरण के अड्डे का खुलासा होने से हड़कंप मच गया। बजरंग दल की टीम ने मौके पर छापा मारकर कई लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया, जिन्हें पुलिस हिरासत में ले गई है।
सूत्रों के अनुसार, धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि थाने के भीतर ही एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई।
पुलिस अब हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। रायपुर में यह पहला मौका नहीं है जब धर्मांतरण को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हो; इससे पहले पुरानी बस्ती और खमतराई क्षेत्रों में भी इसी तरह की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं।
शहर में बढ़ते ऐसे मामलों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है कि धर्मांतरण और हिंसा पर कैसे नियंत्रण रखा जाए।