रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आज साय सरकार के खिलाफ 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि यह जनता का आरोप पत्र है, जो भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी करने वाली साय सरकार के खिलाफ है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक साल में जनता बदहाल हो गई, जबकि भाजपाई सत्ताधीश मालामाल हो गए।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ला की मौजूदगी में आरोप पत्र जारी किया। इस आरोप पत्र में कांग्रेस ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें 5 डिसमिल जमीनों की रजिस्ट्री बंद करने, सरकारी अस्पतालों की स्थिति खराब होने, और किसानों को धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य न मिलने जैसे मुद्दे शामिल हैं।
बैज ने आरोप लगाया कि साय सरकार से किसान, महिला, युवा, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग सभी नाराज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को 3100 रुपये की एकमुश्त राशि और धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 112 रुपये नहीं मिल रहा है, जिससे वे हताश हैं। उन्होंने कवर्धा और बलौदाबाजार घटनाओं का भी जिक्र किया, जहां ग्रामीणों और समाज में नाराजगी है।
इसके अलावा, बैज ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई कई घटनाओं का भी जिक्र किया, जिनमें आंखफोड़वा कांड, मोतियाबिंद के मामले और धर्मांतरण को लेकर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों के मकान