
रायपुर: रायपुर जिले के कोटा कॉलोनी रामपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग किशोर यादव 30 मार्च यानी गुरुवार (मध्यान्ह 2:00 बजे) से लापता बताए जा रहे हैं.
बुजुर्ग के परिवारवालों की मानें तो जानकारी के अभाव में किशोर यादव अब तक घर नहीं पहुंच पाए हैं. परिवारवालों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस तस्वीर से हूबहू मिलता शख्स कहीं दिखाई पड़े तो वे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकता है. परिवार के सदस्यों को गुमशुदा व्यक्ति की सही जानकारी प्राप्त होने पर 5000 की विशेष धनराशि सम्मान के रूप में जानकारी प्रदान करने वाले व्यक्ति को दी जाएगी।
संपर्क करे – 754905703, 7415664471