जशपुर ब्रेकिंग – भारत माला परियोजना कम्पनी की जनसुनवाई 4 दिसंबर को…..


जशपुर। भारतमाला परियोजना कम्पनी की जनसुनवाई 4 दिसबंर कुनकुरी में होनी है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस कम्पनी के बारे क्या पूरा पेपर चेक कर लिया है क्या कम्पनी जन सुनवाई के सभी मापदंड पर खरा उतरा है अगर नही तो इस कम्पनी को कौन फायदा पहुचाने का काम कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदन कर्ता भरतीय राष्टीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा जशपुर से पत्थलगांव सड़क का कार्य करवाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य काफी हद तक करवाया गया है जिसमे सड़क के दोनों तरफ हजारो की सख्या में पेड़ काटे गए हैं जो कि कम्पनी द्वारा अपनी ईआईए रिपोर्ट में 18 हजार पेड़ काटे जाने की जनकारी दी है
अब सवाल यह है कि जिस कम्पनी का निर्माण कार्य करीब करीब तीन साल से चल रहा है उसकी जनसुनवाई 4 दिसंबर को होना है इसका औचक कहा तक उचित है, जब कंपनी सड़क निर्माण कार्य पहले से करती आ रही है उसकी जनसुनवाई अभी क्यो जिला प्रशासन को अपनी कुभकर्णीय नींद से उठ कर जो दोषी है उनके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button