
मीनल चौबे बनाई गई BJP पार्षद दल की नेता और निगम की नेता प्रतिपक्ष….
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
छत्तीसगढ़। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की सहमति और सर्वसम्मति से नगर निगम रायपुर में श्रीमती मीनल चौबे को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है.पिछले एक वर्ष से चली आ रही नेता प्रतिपक्ष के चयन की गुत्थी आज सुलझ गई है।