RPF Constable goli kand : रायगढ़ स्टेशन पर तड़के फायरिंग का धमाका, प्रधार आरक्षक को 4 गोलियों से मौत—पूरे स्टेशन में मची दहशत


RPF Constable goli kand : तड़के 4:30 बजे प्लेटफॉर्म पर गूंजे गोलियों के धमाके |

रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार तड़के RPF Constable goli kand की ऐसी सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने पूरे जिले को झकझोर दिया। नाइट ड्यूटी पर तैनात RPF कांस्टेबल ने अचानक अपनी सर्विस रिवॉल्वर से प्रधार आरक्षक पी.के. मिश्रा पर एक के बाद एक 4 गोलियां दाग दीं। प्लेटफॉर्म पर मौजूद कर्मचारी और यात्रियों में भगदड़ मच गई। Raigarh Railway Station कुछ ही सेकंड में पुलिसिया फायरिंग के हादसे में बदल गया।

RPF Constable goli kand : वारदात के तुरंत बाद आरोपी कांस्टेबल गिरफ़्तार |

फायरिंग की आवाज सुनते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को वहीं पर काबू कर लिया। उसके बाद स्टेशन की सभी एंट्री-एग्जिट पॉइंट को सील कर दिया गया। यह घटना Railway Suraksha व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आई है।

RPF Constable goli kand : मौके पर पहुँचे IG, भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम |

घटना की सूचना मिलते ही IG, RPF के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुँचे। सैंपल कलेक्शन, कारतूसों की बरामदगी, हथियार की सीलिंग और साक्ष्य संरक्षित करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की गई। जांच टीम ने घटनास्थल को पूरी तरह घेरकर तकनीकी प्रमाण जुटाने का काम शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई RPF Investigation का अहम चरण मानी जा रही है।

RPF Constable goli kand : मारे गए आरक्षक P.K. मिश्रा रीवा (MP) के निवासी |

मृतक प्रधार आरक्षक पी.के. मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। उनकी OHE ड्यूटी रायगढ़–किरोड़ीमल सेक्शन के बीच लगी हुई थी। सहकर्मियों के मुताबिक मिश्रा अपने काम में बेहद अनुशासित और शांत स्वभाव के अधिकारी माने जाते थे। उनकी अचानक मौत से पूरा RPF महकमा सदमे में है।

RPF Constable goli kand : हत्या के कारणों को लेकर कई एंगल्स पर जांच |

अब तक की प्रारंभिक जांच में हत्या के कारण साफ नहीं हुए हैं। पुलिस और RPF जांच टीमें व्यक्तिगत विवाद, पुरानी रंजिश, मानसिक दबाव या ड्यूटी संबंधी टकराव जैसे सभी संभावित एंगल्स पर अनुसंधान कर रही हैं। आरोपी कांस्टेबल से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button