
रायगढ़ – जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने जा रहा है। स्कूल को नेशनल स्कूल अवार्ड के तहत देश के टॉप-50 प्रगतिशील और उभरते हुए स्कूलों की सूची में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि ने पूरे रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है।
नेशनल स्कूल अवार्ड संस्था की घोषणा, शैक्षणिक गुणवत्ता को मिली मान्यता
नेशनल स्कूल अवार्ड संस्था की सदस्य अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा देशभर के उन 50 स्कूलों का चयन किया गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता और समग्र विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल को यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
बहुआयामी गतिविधियां, इंफ्रास्ट्रक्चर और अकादमिक उत्कृष्टता बनी चयन का आधार
संस्था की ओर से बताया गया कि संस्कार पब्लिक स्कूल का चयन बहुआयामी शैक्षणिक गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, और उत्कृष्ट अकादमिक परिणामों के आधार पर किया गया है। स्कूल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर लगातार दिया जा रहा ध्यान इसे अन्य संस्थानों से अलग पहचान दिलाता है।
11 अप्रैल को बेंगलुरु में भव्य समारोह में मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
डिजिटल माध्यम से साझा की गई जानकारी के अनुसार, यह राष्ट्रीय शैक्षणिक पुरस्कार 11 अप्रैल को बेंगलुरु में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित स्कूलों के प्रतिनिधि और शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।
संचालक रामचंद्र शर्मा की दूरदृष्टि और मेहनत लाई रंग
स्कूल के संचालक रामचंद्र शर्मा ने इस उपलब्धि को पूरे रायगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और पूरे स्कूल परिवार के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उनकी नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति समर्पण को इस सफलता का मजबूत आधार माना जा रहा है।
प्राचार्या, स्टॉफ और पालकों ने दी शुभकामनाएं
स्कूल की प्राचार्या रश्मि शर्मा, समस्त शिक्षक-कर्मचारियों एवं अभिभावकों ने संस्कार पब्लिक स्कूल को इस राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने आशा जताई कि भविष्य में भी स्कूल इसी तरह जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करता रहेगा।




