
रायगढ़। कांग्रेस पार्टी ने 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुष्क दिवस की परंपरा को तोड़कर शराब बिक्री करने के विरोध में राज्यपाल के नाम सयुंक्त कलेक्टर को सौपा ज्ञापन पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों की अवहेलना कर रही है और इस निर्णय से उनके शहादत दिवस का अपमान हुआ है।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शराब विक्रय को अपमानजनक कदम बताया गया
ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि आजादी के बाद से 30 जनवरी को शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है और इस दिन शराब दुकानों को बंद रखा जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष शराब बिक्री की अनुमति देने से पार्टी ने इसे निंदनीय बताया और इसे बापू के आदर्शों के खिलाफ करार दिया।

कांग्रेस ने चेतावनी दी, यदि शराब बिक्री नहीं रोकी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे
पार्टी ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई और महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान नहीं किया, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी। पार्टी ने यह कदम बापू के सपनों के अनुसार राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी बताया।
राज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप कर शराब बिक्री पर रोक लगाने की अपील
ज्ञापन में कांग्रेस ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे हस्तक्षेप कर इस विषय में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और सरकार को निर्देश दें कि 30 जनवरी के दिन शराब दुकानों को बंद रखा जाए। पार्टी ने कहा कि यह कदम महात्मा गांधी के आदर्शों के अनुरूप होना चाहिए।




