
इंग्लैंड की सोफी को भाया पेंड्रा, दुनिया भर में करना चाहती है पॉपुलर, सीख रही स्थानीय बोली
पेंड्राःएक विदेशी महिला को पेंड्रा से इतना प्रेम हो गया है कि अब वो इसे दुनिया भर में पॉपुलर करना चाहती है। यही नहीं वो यहां की संस्कृति को लेकर भी फिक्रमंद है। साथ ही स्थानीय बोली भी सीख रही हैं। सोफी मूल रूप से इंग्लैंड की रहने वाली हैं जो फिलहाल फ्रांस में रहकर देश-विदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
सोफी ने 2 दिन में जिले के पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। अब वो आने वाले कुछ महीनों बाद विदेशी सैलानियों को इस जिले समेत MP और छत्तीसगढ़ के दौरे पर लाएंगी।
सोफी का कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से ये जिला बहुत सुंदर है और यहां काफी कुछ देखने के लिए हैं। सोफी को थोड़ी बहुत हिंदी आती थी। लेकिन पेंड्रा आकर वो हव, खाबो और बने-बने शब्द का उच्चारण भी सीख गई और इसका मतलब भी।