सातधार में डूबे यश का शव 50 घंटे बाद मिला, पांच किमी तक की गई खोजबीन
दंतेवाड़ा। बारसूर के सातधार में पिकनिक मनाने आए धमतरी निवासी 13 वर्षीय यश कुमार का शव डूबने के 50 घंटे बाद शनिवार सुबह बरामद किया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने पांच किलोमीटर तक नदी में तलाश अभियान चलाकर शव को खोज निकाला।
यश कुमार नोहर, जो धमतरी जिले के जोड़ातराई सिलौटी, थाना अर्जुनी का निवासी था, गुरुवार को अपने 13 दोस्तों के साथ बारसूर के सातधार घूमने आया था। बताया गया कि सातधार जाने का रास्ता बंद होने के बावजूद यश पानी के पास चला गया। दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने के दौरान वह गहरे पानी में उतर गया और डूब गया।
घटना के बाद से ही एसडीआरएफ की दंतेवाड़ा और जगदलपुर टीमों के साथ स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की कई टीमें तलाश अभियान में जुट गईं। नदी में पांच किलोमीटर दूर तक तलाशी ली गई, लेकिन 50 घंटे बाद यश का शव उस स्थान के पास ही तैरता मिला, जहां वह डूबा था।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। पुलिस ने नागरिकों से नदी और जलाशयों के पास सतर्कता बरतने की अपील की है।