
सतीश शुक्ला लैलूँगा
लैलूँगा । 5 जून प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा के मुख्यालयों में संविधान बचाव रैली का आयोजन करना था इसी कड़ी में तमनार ब्लाक में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल
धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया नरेंद्र नेगी अनिल शुक्ला अरुण गुप्ता ओम सागर पटेल हुए शामिल
तमनार के मंगल भवन परिसर में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महात्मा गांधी नेहरू जी के तेल चित्र पर पुष्पहार पहना दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात मंगल भवन से रैली निकालकर बरभाठा चौक में आम सभा की गई और वहां पर सभी अतिथियों ने संविधान पर अपने व्याख्यान दिए जिसमें अनिल शुक्ला प्रमुख तौर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें संविधान बचाने की जरूरत है आज संविधान खतरे में है और विपक्ष में बैठी सरकार संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है जिसे हमें रोकना है और और विपक्ष को अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं होने देना है
विधायक लालजीत राठिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हम आदिवासियों मूल अधिकारों को का हनन करना चाहती है और केवल आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में देख रही है यह सवर्णो की सरकार है हमारे नेता राहुल गांधी ने संविधान की पुस्तक लेकर संविधान बचाने का जो संदेश दिया है उसे हम अवश्य पूरा करेंगे
कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशोमती सिदार संपत्ति सिदार ,गुलापी सिदार, सहित काँगेस के महिला प्रकोष्ठ सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया
कार्यक्रम के अंत में विधायक विद्यावती सिदार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं यहां आए सभी अतिथियों का तहे दिल से आभार प्रकट करती हूं कि आप लोग ने मेरे विधानसभा में आकर मेरे कार्यक्रम को सफल बनाएं और इस विशाल जनसभा मैं एक बात बोलना चाहती हूं कि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है यह आदिवासियों की भला चाहने वाली सरकार नहीं है यह केवल स्वर्ण की सरकार है उद्योगपतियों की सरकार है
मैं जब तमनार बहू बनकर आई थी तो यहां कोई भी कल कारखाना नहीं था कोई प्रदूषण नहीं था यहाँ लोग दूसरे से जुड़े हुए थे और सौहार्द की भावना थी अब यहां बहुत ही प्रदूषित माहौल है और आने वाले समय में अगर यह सरकार रहेगी तो हमारे मूल अधिकारों को भी हमसे छीन कर बड़े लोगों को दे देगी हमें इसे रोकना है भारतीय जनता पार्टी बड़े लोगों की पार्टी कांग्रेस विचारधारा ही दलित आदिवासी पिछड़ों को आगे करने की शुरू से रही है
और आगे तक रहेगी और यह लोग संविधान में छेड़छाड़ करके इसे बदलना चाहते हैं जिसे हम हरगिज नहीं होने देंगे आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अगले कार्यक्रम में हम सब बूथ स्तर तक जाएंगे और संविधान के बारे में लोगों को अपने अधिकारों के बारे में बताएंगे और राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करेंगे इन कार्यक्रम में आने के लिए मेरे तीनों ब्लॉक के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं एवं सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए मैं आभार करती हूं