
ट्रेनों की लेट लतीफी और रद्द किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस और ऐन एस यु आई ने दिखाया दम
आप की आवाज
*ट्रेनों की लेट लतीफी और रद्द किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस और ऐन एस यु आई ने दिखाया दम किया जोरदार रेल रोको आंदोलन।
लगभग एक सप्ताह पूर्व एन एस यू आई के द्वारा रेलवे को ज्ञापन सौंप कर इस अव्यवस्था को सुधार करने की मांग की गई थी लेकिन रेलवे द्वारा कोई एक्शन नही लेने पर आज युवा कांग्रेस के राकेश पाण्डेय व एन एस यु आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर स्टेशन की और कूच किया जहां भारी मात्रा में रेलवे पुलिस व कोतवाली पुलिस मौजूद थी युवा कार्यकर्ताओ ने जोर आजमाइश के बाद अंदर घुस गए और पटरी पर बैठ गए जहां ये तमाशा बहुत देर तक चलते रहा,जहां एक और कार्यकर्ता ट्रेक पर बैठे थे वही अचानक माल गाड़ी आने लगी,जिसके बाद पुलिस ने बल पूर्वक सबको उठा लिया,इस रेल रोको आंदोलन के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस को भी बहुत देर तक आउटर में रोक कर रखा गया था
*युवा नेताओ ने प्रशासन को चेतावनी दिया है कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है आगे कई जगहों पर और अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे और प्रमुख रूप से अनिल शुक्ला, जयंत ठेठवार,बलबीर शर्मा,अजय प्रताप,नारायण घोरे सहित वरिष्ठ कांग्रेसी भी उपस्थित रहे।